वकीलों ने विरोध प्रदर्शन कर निकाली रैली

वकीलों ने विरोध प्रदर्शन कर निकाली रैली


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जोधपुर में दिनदहाड़े हुई एडवोकेट जुगराज चैहान की हत्या के मामले में स्थानीय विकीलों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को बुलंद किया। सुजानगढ अभिभाषक संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष दिनेश दाधीच के नेतृत्व में हत्याकाण्ड के विरोध में वाहन रैली निकाली, जो कोर्ट परिसर से रवाना हुई। रैली शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए एडीएम ऑफिस पहुंची। जहां जोरदार नारेबाजी करते हुए वकीलों ने सांकेतिक तौर पर रास्ता जाम कर दिया। इसके बाद एडीएम भागीरथ शाख को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में चैहान के हत्यारों को फांसी देने, एक वारिस को सरकारी नौकरी व परिवार को मुआवजा देने तथा वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में अभिभाषक संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार दाधीच, सचिव हरीश गुलेरिया, हरीश चंद्र पारीक, भीमशंकर शर्मा, नरेश सोनी, सलीम खान, मो. दयान, बनवारीलाल बिजारणिया, रामकुमार मेघवाल, बुद्धिप्रकाश प्रजापत, रजनीकांत सोनी, मधु चोबदार, मनीष दाधीच, गंगाधर मूंड, विमल गोदारा, रमेश गुलेरिया, कन्हैयालाल गुर्जर, अशोक पारीक, श्रीकृष्ण सैनी, श्यामसुन्दर खंडेलवाल, प्रदीप कठातला, तोलाराम गोदारा, सुरेश शर्मा, रोशन खान आदि शामिल थे।