नीमकाथाना जिला बनने पर विधायक सुरेश मोदी का स्वागत हुआ

नीमकाथाना जिला बनने पर विधायक सुरेश मोदी का स्वागत हुआ


पाटन नीमकाथाना ,(निंस.)। नीमकाथाना को जिला बनने पर विधायक सुरेश मोदी का हसामपुर बॉर्डर पर क्षेत्रवासीयों ने जोरदार स्वागत किया। सभी क्षेत्रवासीयों ने विधायक सुरेश मोदी को साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। नीमकाथाना को जिला बनने की मांग 50 वर्षो से चली आ रही थी। जिसे विधायक सुरेश मोदी ने नीमकाथाना को जिला बनाकर नीमकाथाना की जनता को एक बहुत बड़ा तौहफा दिया है। 
विधायक मोदी का जगह-जगह हुआ स्वागत
नीमकाथाना बार्डर बोपिया स्टैंड पर सरपंच सुनील मेहरड़ा, हसामपुर में सरपंच पति राकेश तंवर, डोकन स्टैंड पर सरपंच पति बलराम गिराटी, रायपुर मोड़, भराला मोड़, माहवा बाईपास, गांवड़ी बाईपास, भूदोली बाईपास, सिरोही, औघोगिक क्षेत्र होते हुए, स्व. कपिल देव की मूर्ति पर माला अर्पण करते हुए, रामलीला मैदान तक विधायक सुरेश मोदी का सभी क्षेत्रवासीयों ने भव्य स्वागत कर एक धन्यवाद सभा का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया। जंहा पर सभी संगठन के लोगो ने साफा व माल्यर्पण कर विधायक मोदी का स्वागत किया। 
इस मौके पर विधायक मोदी ने नीमकाथाना को जिला बनाने के संघर्ष में अपना बलिदान देने वाले स्व. श्री ओमप्रकाश सांई जी की पत्नि का शॉल ओढाकर स्वागत किया और कहा की नीमकाथाना को जिला बनाने के लिए स्व. श्री ओमप्रकाश ने 330 दिन तक भूख हडताल कि थी। उनको भी क्षेत्रवासी प्रणाम करते है। सभी क्षेत्रवासीयों के चेहरे पर खुशी की लगह देखने को मिली।