मेला प्रभारी आरसीएचओ डॉ राजीव ढाका ने किया मेला बूथों का निरीक्षण
चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फोटो
सीकर। लखदातार के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा विभाग की ओर से गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा और सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से 67 चिकित्सकों सहित 324 चिकित्सा कर्मियों को तैनात किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से मेले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग अलग स्थानों पर बूथ स्थापित किए गए। इन सभी बूथों पर टीम तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि मेला परिसर खाटूश्यामजी में 18 बूथ बनाए गए है।
खाटूश्यामजी मेला प्रभारी जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने गुरुवार को खाटूश्यामजी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी खाटूश्यामजी में बनाए गए कन्ट्रोल में चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी चार्ट व ज्वाइंनिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। अभी तक अनुपस्थित रहे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को शीघ्र खाटूश्यामजी में ज्वाइंनिंग देने के निर्देश संबंधित बीसीएमओ को दिए।
इसके बाद उन्होंने मेले के सहप्रभारी दांता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ गोगराज सिंह के साथ मेले में श्रद्धालुओं के लिए की सुविधा के लिए बनाए गए बूथों पर जाकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का लिया जायजा। उन्होंने खाटूश्यामजी में तौरण गेट, बिजली ग्रेड के पास, लाला मागेराम इंट्री प्वाइंट, मंदिर कमेटी और मंदिर निकास सहित अन्य स्थानों पर बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा कर्मियों के पास दवाइयां की उपलब्धता व अन्य संसाधनों का जायजा लिया और उनको श्रद्धालुओं की सेवा करने के साथ साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।