राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन 

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन 


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बिजौलियां में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन  जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली के नेतृत्व में  11 सूत्री मांगों के समर्थन में  काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।  11 सूत्री मांगों में कोविड हेल्थ असिस्टेंट की सेवा बहाली, संविदा सेवा काल को सर्विस में जोड़कर नोशनल लाभ दिए जाने, नर्सेज भर्ती में ठेका प्रथा की समाप्ति, नर्सेज का  केडर रिव्यू करके पद बढ़ाने, संविदा नर्सेज को स्थाई किए जाने, सेवानिवृत्त होने पर नर्सेज को फार्मेसी का लाइसेंस दिए जाने, पृथक से नर्सिंग निदेशालय बनाए जाने और  सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को राजपत्रित अधिकारी घोषित किया जाने समेत अन्य मांगे शामिल हैं। इस मौके पर  संपत लाल पाटनी, हेमेंद्र धाबई, अनीता राठौड़, आशीष रेगर, मेघा चौहान, सारम्मा जॉन, अनीता शर्मा, स्नेहलता शर्मा मौजूद रहे।