राष्ट्रीय मीणा महासभा चूरू कोर कमेटी की बैठक आयोजित
चूरू । राष्ट्रीय मीणा महासभा जिला चूरू की कोर कमेटी की बैठक आज दिनांक 2 अप्रेल को आदिवासी मीना छात्रावास चूरू में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व जिला अध्यक्ष किरोड़ीमल मीना द्वारा की गई ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि वरिष्ठ समाजसेवी व महासभा के जिला महासचिव महावीर प्रसाद मीना थे तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लीलाधर मीना थे। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी मीना समाज के देवत्व प्राप्त संत घाटिम देव महाराज की पूजा अर्चना से की गई तदोपरान्त उपस्थित सम्मानीय सदस्यों द्वारा गत बैठक की पुष्टि सर्वसम्मति से की गई।महासभा के अध्यक्ष किरोड़ीमल मीना द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आदिवासी मीना समाज की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही वर्ष2022-23 में चूरू जिले में राष्ट्रीय मीना महासभा द्वारा समाजहित में किये गए कार्यों व शिक्षा के विकास एवं उन्नयन के क्षेत्र में किये गए सार्थक प्रयासों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। राष्ट्रीय मीणा महासभा द्वारा जनसंख्या के अनुपात में संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप अनुसूचित जाति का आरक्षण 16ः से 18ः अनुसूचित जन जाति का आरक्षण 12ःसे 14ःकरने के लिए राजस्थान सरकार से लगातार की जा रही मांग को दोहराया साथ ही आज दिनांक 2 अप्रैल2023 को जयपुर में आयोजित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति की महा पंचायत द्वारा समाजहित में लिए जाने वाले फैसलों का भी सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।जिला स्तरीय आदिवासी मीना छात्रावास चूरू की स्थायी सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी आज से ही शुरू किया गया।अभियान के दौरान ही डॉ. बी. एल मीना, डॉ .मोहरसिंह मीणा,, जमनलाल मीना, झाबरमल मीना व शेरुराम मीना द्वारा निर्धारित स्थायी सदस्यता शुल्क 1100-1100 रुपये जमा देकर स्थायी सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन मुख्य महासचिव शेरुराम मीना द्वारा किया गया ।बैठक को महासचिव रामजीलाल मीना,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. मोहरसिंह मीना, मुख्य अतिथि महावीर प्रसाद मीना, विशिष्ट अतिथि लीलाधर मीना, कोषाध्यक्ष जमनलाल मीना, मुख्य संगठन सचिव झाबरमल मीना, उपसचिव बृजलाल मीना ,सम्मानित सदस्य डॉ. बी. एल मीना, राजगढ़ इकाई के प्रतिनिधि पूर्ण मल मीना ,रतनगढ़ इकाई के प्रतिनिधि मेवाराम मीना व महासभा के सम्मानीय सदस्या निर्मला मीना आदि ने भी संबोधित किया।