श्रीओसवाल श्रीसंघ पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए श्रवण कोठारी

चूरू। श्रीओसवाल श्रीसंघ पंचायत चूरू के संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्रवण कोठारी निर्वाचित घोषित किए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ताराचंद बांठिया ने बताया कि संस्था के संविधान अनुसार रविवार को ओसवाल पंचायत के पदाधिकारियों के आगामी कार्यकाल के लिए मतदान करवाया गया । जिसमें श्रवण कोठारी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए । सुरेंद्र कोठारी उपाध्यक्ष, राकेश कोठारी सचिव, हितेश कोठारी सह सचिव, अजय दफ्तरी कोषाध्यक्ष चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नवरतन कोठारी, राजेंद्र सुराणा, प्रकाश कोठारी व कमलेश बोथरा निर्वाचित घोषित किए गए ।
बांठिया ने बताया कि पूर्णतया लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्षता पूर्वक मतदान की सारी प्रक्रिया संपन्न की गई। जिसमें ओसवाल पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष छत्तर सिंह डागा एवं सहयोगी के रूप में काम करने वाले सुरेंद्र पारख, शांतिलाल कोठारी तथा विनोद लूणिया, राजेश बांठिया, अभय सिंह सिंगी, भरत कोठारी, नरेंद्र कोठारी, योगेश कोठारी, संजय बरडिया, नवरत्न कोठारी, सौरभ कोठारी, पवन नाहटा, राजकुमार कोठारी, उमराव बाॅंठिया, प्रकाश कोठारी, अतुल पारख, संजय कोठारी, छत्तर कोठारी आदि की सक्रिय भागीदारी रही।
बांठिया ने कहा कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग करनेवाले सदस्य और सभी प्रत्याशियों ने शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया में अपना सहयोग किया। उन्होंने इसके लिए सभी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। जिन्हें निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए।
पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रवण कोठारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं पंचायत के विकास तथा समाज में संगठन की एकजुटता पर बल दिया । समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने संवैधानिक रूप से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ताराचंद बाॅंठिया के प्रति आभार प्रकट किया।