कलक्ट्रेट भवन के पिछले हिस्से में बना स्टोर रूम धराशाई
चूरू। शनिवार को सुबह आई तुफानी बारिश की चपेट में आया कलक्ट्रेट भवन के पिछले हिस्से ऊपरी मंजिल के नीचे बना कक्ष धराशाई हो गया। पहले से खण्डित कक्ष जो स्टोर रूम था शनिवार को गिर गया। गनिमत यह रही कि छुट्टी का दिन था इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जयपुर टाइम्स ने एक बार नहीं दो बार गिरने के कगार पर खड़े कलक्ट्रेट भवन के इस कक्ष की दशा को लेकर खबर के माध्यम से जिला प्रशासन को चेताय भी था। फिर भी प्रशासन ने कागजी कार्रवाई कर इतिश्री करली। भवन के नीचे के कमरों पर ऊपर भी कमरे बने हुए हैं। जिनमें दरारे आई हुई है को लेकर प्रशासन को सावधान किया था। और आज वही हुआ जिसकी आशंका थी कि भवन का कमरा गिर गया।
तड़के सुबह आये सुंटे, तूफान से कलक्ट्रेट में पीछे की रॉ में स्थित स्टोर रूम जो पहले से ही जर्जर अवस्था मे था तेज तूफानी हवाओं की मार नहीं झेल पाया और भरभरा कर गिर गया। स्टोर रूम पहले से ही जर्जर अवस्था में था। इसकी सीलिंग तो 3 महीने पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जो अब यह तूफानी बारिश की मार नहीं झेल पाया। अब भी यदि प्रशासन ने कलक्ट्रेट भवन की पिछली विंग के पुर्ननिर्माण करवाने में समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
बरसात गिरे स्टोर रूम में अलमिरा, रैक सहित काफी आवश्यक सामान रखा था जो मलबे में दब गया है। हालांकि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कक्ष पीछे दीवार खड़ी कर एक गेटनुमा आकार भी दिया था ताकि संतुलन बना रहे लेकिन संतुलन का वीजन काम नहीं आया और कमरा गिर गया।