सदर बनने पर किया स्वागत 

सदर बनने पर किया स्वागत 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। काजियान समाज का सदर बनने पर हाजी शौकत काजी का अभिनंदन किया गया। बंगाली बाबा का तकिया परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में हाजी शौकत काजी का शहर काजी मोहम्मद हकरम रिज्वी व समीर खान खोखर ने स्वागत किया। इस दौरान सभी ने समाज में कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जीतू काजी, लाल मोहम्मद काजी, हारून काजी, धन्ने खां, जोरावर खां, मोहम्मद अयूब, हसन भाटी, खुशी मोहम्मद, मास्टर दाउद काजी, बाबूलाल काजी, रोशन काजी, नफीस अहमद, मुराद अली काजी, आकील भाटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।