विधायक दीपचंद खैरिया के जन्मदिवस पर होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
खैरथल।
किशनगढ़बास विधायक कार्यालय पर 15 जनवरी को विधायक दीपचंद खैरिया के जन्मदिवस की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि मंगलवार को बाईपास स्थित विधायक कार्यालय पर विधायक एवं उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग राजस्थान सरकार दीपचंद खेरिया के 15 जनवरी को जन्म दिवस मनाने की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तय हुआ कि खैरथल रोड गजानंद गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मानव कल्याण समाज सेवी संस्थान किशनगढ़ बास के तत्वाधान में स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान प्रधान बद्री प्रसाद सुमन, कृषि उपज मंडी के चेयरमैन घीसाराम बढ़ाना, मनोनीत पार्षद धीरुभाई, समाजसेवी दौलत भारती, शिक्षाविद जसवंत आर्य, वीरेंद्र सोनी, मानव कल्याण समाज सेवी संस्थान के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने आए हुए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की इस अवसर पर विधायक दीपचंद खेरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सहयोग कर मानवता भलाई में अपना योगदान प्रदान करें । जन्म दिवस का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मैने खुद के जीवन को आमजन के लिए समर्पित किया हुआ है, रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का काम नही है। इस मौके पर कृषि उपज मंडी के उप चेयरमैन सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल, सरपंच अब्बास खान, सरपंच जमशेद खान, सरपंच सोहन लाल, सरपंच जैकम खान, सरपंच फूल सिंह चौधरी, सरपंच शंकर भगतजी, राजेंद्र सिंघल रिटायर तहसीलदार कमलेश वशिष्ठ, रामजीत गुर्जर, परसराम चौधरी, अभय यादव, जेपी गुर्जर, एडवोकेट सूरजभान बढ़ाना, पार्षद नितिन यादव, सुनील सांवरिया, अर्जुन ठाकुर, जतिन लालवानी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।