शहर के प्रमुख बाजारों की आकर्षक साज-सज्जा और रोशनी का शुभारंभ आज
अलवर। जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, नगर निगम, संयुक्त व्यापारी महासंघ (रजि.), चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शहर के बाजारों और चौराहों पर दीपावली की आकर्षक रोशनी का शुभारंभ जिला कलक्टर अर्तिका शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, न्यास सचिव स्नेहल नाना धायगुड़े, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरुका, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधिशाषी अभियंता अलका व्यास के कर कमलों से आज सोमवार 28 अक्टूबर की शाम साढ़े 5 बजे होपसर्कस पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक राजकुमार गोयल, दयानंद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रामलाल सैनी, रमेश नरवानी, अश्वनी गुप्ता और शशांक झालानी मौजूद रहेंगे।
संयुक्त व्यापारी महासंघ (रजि.) के अध्यक्ष हरमीत सिंह मेहंदीरत्ता तथा संयोजक अश्विनी गुप्ता व शशांक झालानी ने बताया कि इस बार शहर को अलग थीम पर सजाया गया है। बाजारों में नई रोशनी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहर के व्यापारियों, 46 व्यापारिक संगठनों, अलवर चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों द्वारा विगत एक माह से जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन तथा अन्य विभागों के सहयोग से दीपावली की विशेष साज-सज्जा, चौराहों का सौंदर्यीकरण, रोशनी, सेल्फी पाइंट तथा विशेष भवनों की साज-सज्जा संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है। धनतेरस की पूर्व संध्या पर सोमवार 28 अक्टूबर को सभी शहरवासियों और आगंतुक अतिथियों के द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित कर शहरवासियों और आंगतुक अतिथियों के सम्मान में दीपावली की रोशनी का शुभारंभ किया जा रहा है।