डॉ.एस.सी.मित्तल को बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित 


-  भीलवाडा में हुआ 27वीं राज.स्टेट आई.एम.ए.कांफ्रेंस 'उमंगÓ का आयोजन
अलवर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजमेडिकोन 2024 - इंडियन  मेडिकल एसोसिएशन की 27वीं राज. स्टेट आई.एम.ए. कांफ्रेंस 'उमंगÓ का आयोजन 26,27 अक्टूबर 2024 भीलवाडा में आयोजित हआ।
आई.एम.ए. अलवर के सचिव डॉ. विजय सिंह चौधरी ने बताया कि समस्त राजस्थान में कुल 72 आई.एम.ए. की छोटी-बड़ी इकाइयाँ कार्यरत है। दो दिवसीय कार्यक्रम में बड़ी सं या में चिकित्सको ने भाग लिया। पहले दिन 26 अक्टूबर की शाम को कार्यक्रम के दौरान अवार्ड सेरेमनी रखी गयी। सभी पदों के लिए अवार्ड्स की घोषणा की गयी, जिसमे आई.एम.ए. ब्रांच एवं चिकित्सा जगत को विशिष्ट सेवाये देने, बेहतरीन कार्यो, मे बरशिप ग्रोथ इत्यादि सभी पैरामीटर्स को मिलकर ओवर आल बेस्ट परफॉरमेंस देखते हुए आई.एम.ए. अलवर ब्रांच के अध्यक्ष एवं मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सीनियर फिजिशियन डॉ.एस.सी.मित्तल को पूरे राजस्थान आई.एम.ए. अध्यक्षों में से बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड से नवाजा गया।
डॉ. चौधरी ने बताया कि डॉ. एस. सी. मित्तल पूर्व में भी आई. एम. ए. अलवर के अध्यक्ष रह चुके है। कार्यक्रम में राज. स्टेट वाईस प्रेसिडेंट डॉ. रूप सिंह (निदेशक सिटी हॉस्पिटल भिवाड़ी) एवं अलवर आई. एम. ए. कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक श्रीवास्तव भी भीलवाडा साथ थे। डॉ. एस. सी. मित्तल को यह अवार्ड नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. आर. वी. अशोकन, नेशनल पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. रवि वानखेडे, स्टेट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. एम. एन. थरेजा, नेशनल वाईस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक शारदा, ओर्गानिजिंग चेयरमैन डॉ. दुष्यंत शर्मा, ओर्गानिजिंग सेक्रेटरी डॉ. फरियाद मोह मद, राज. स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. रजनीश शर्मा, राज. स्टेट पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ, राज. स्टेट सेक्रेटरी डॉ. पी. सी. गर्ग, राज. स्टेट ट्रेजरार डॉ. एन. के. अग्रवाल, भीलवाडा आई. एम. ए. अध्यक्ष डॉ. आर. एस. सोमानी ने प्रदान किया।