भजनलाल सरकार ने दी 22 जनसंपर्क अधिकारियों को पदोन्नति 

भजनलाल सरकार ने दी 22 जनसंपर्क अधिकारियों को पदोन्नति 


जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में सूचना व जनसम्पर्क विभाग के 22 अधिकारियों को पदो​न्नति प्रदान की गई है। सूचना व जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त निदेशक के 2, संयुक्त निदेशक के 3, उपनिदेशक के 8 व सहायक निदेशक के 9 पदों सहित कुल 22 पदों पर पदोन्नति की अभिशंसा की गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने विभागों में कार्मिकों को पदोन्नति के समुचित अवसर प्रदान करने की दिशा में निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सूचना व जनसम्पर्क विभाग में विभागीय पदोन्नति समिति के माध्यम से अधिकारियों को पदोन्नति की गई है। इस अवसर पर सूचना व जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता सहित कार्मिक व जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।