दिव्यांग की समस्या रात्रि चौपाल में सुनी, सुबह मिली ट्राई साइकिल
जयपुर टाइम्स।
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को दूधवामीठा गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनीं। चौपाल के दौरान स्वरूप पुत्री हीरालाल, जो दोनों पैरों से दिव्यांग है, ने राज्य सरकार की विशेष योग्यजन योजनाओं के तहत सहायता के लिए प्रार्थना-पत्र दिया।
कलक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। अगले दिन शनिवार सुबह स्वरूप को जिला मुख्यालय पर ट्राई साइकिल प्रदान की गई। स्वरूप ने ट्राई साइकिल मिलने पर खुशी जाहिर की और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
रात्रि चौपाल में अन्य समस्याओं का समाधान
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति, सहकारी समिति निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, रोडवेज बस सेवा, और डाकघर से जुड़ी समस्याओं सहित कुल 17 मुद्दे उठाए। कलक्टर सुराणा ने संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
कलक्टर ने स्वरूप को कंबल और महात्मा गांधी की आत्मकथा *‘सत्य के प्रयोग’* पुस्तक भेंट की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और संतोषजनक स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।
प्रमुख उपस्थित लोग
इस मौके पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र भार्गव, सरपंच रणजीत, पीएचईडी एक्सईएन प्रेम कुमार, और डिस्कॉम एईएन मुकेश देवड़ा सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल ने प्रशासन और जनता के बीच संवाद को सशक्त किया।