जिला स्तरीय संविधान प्रदर्शनी का शुभारंभ, आमजन के लिए निःशुल्क अवलोकन

संविधान निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा को जानने का मौका
अलवर। संविधान दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सूचना केंद्र (पीआरओ ऑफिस) में आयोजित जिला स्तरीय संविधान प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस प्रदर्शनी में भारतीय संविधान की निर्माण यात्रा को ऐतिहासिक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।
स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए विशेष आयोजन
जिला कलक्टर ने कहा कि यह प्रदर्शनी आमजन के साथ-साथ स्कूलों के विद्यार्थियों को भी संविधान की महत्ता और इसकी ऐतिहासिक यात्रा से अवगत कराने के लिए विशेष रूप से प्रेरित करेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आह्वान किया।
निःशुल्क और नियमित रूप से खुली रहेगी प्रदर्शनी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी आमजन के लिए कार्यालय समय में निःशुल्क खुली रहेगी। यह पहल संविधान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई है।
सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र
प्रदर्शनी में स्थापित संविधान सेल्फी पॉइंट ने खासतौर पर युवाओं को आकर्षित किया। बड़ी संख्या में लोगों ने सेल्फी लेकर संविधान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कायथवाल, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरुका, सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।