जिला स्तरीय युवा महोत्सव तैयारी के संबंध में बैठक 

जिला स्तरीय युवा महोत्सव तैयारी के संबंध में बैठक 


जयपुर टाइम्स 
चूरू। युवाओं की कला- साहित्य और सांस्कृतिक प्रतिभा को सामने लाने और उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिले में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव होने के बाद चूरू का जिला स्तरीय युवा महोत्सव रविवार 15 दिसंबर को राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सुचारू-सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय समितियो की बैठक राजकीय पारख उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ ने जिला स्तरीय विभिन्न समितियों के सदस्यों को रजिस्ट्रेशन, विभिन्न प्रतियोगिताओं, निर्णायको की भूमिकाओं के साथ युवा महोत्सव के सफल आयोजन के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य मुकुल भाटी ने आयोजन संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। गैर प्रतियोगी वर्ग के सभी पंजीकृत प्रतियोगी भी जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। सभी प्रतियोगी 15 दिसंबर को प्रातः 10 बजे पंजीकरण करवाने के लिए उपस्थित होंगे। प्रतिभागियों को अपने साथ पंजीकरण फॉर्म और फ़ोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष ही मान्य है।
प्रधानाचार्य प्रमेन्द्र शर्मा ने बताया कि चूरू ब्लॉक की प्रतियोगिताओं के विद्वान निर्णायकों ने पारदर्शिता के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया, वैसे ही जिला स्तर पर होगा। बैठक में विक्रम स्वामी, शेर सिंह पुनिया,राजेन्द्र चौबे, प्रभुदयाल सैनी, साकिर खान, लक्ष्मी शर्मा, राजेन्द्र मुसाफ़िर, बेगराज कस्वा, पूनम चोटिया, अमर सिंह, विकास सैनी, बबीता कसवां, सुभाष, सुशीला आदि ने विभिन्न गतिविधियों संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान रजिस्ट्रेशन समिति, निर्णायक समिति, व्यवस्था समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।