केंद्रीय विद्यालय की कमेटी ने किया अनंतपुरा में भूमि का निरीक्षण
बहरोड़। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा गठित कमेटी के उपायुक्त अनुराग यादव, महिपाल यादव प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय जयपुर, उपखंड अधिकारी राम किशोर मीणा एवं मोहित यादव भाजपा नेता, सरोज बस्तीराम यादव प्रधान, अभिषेक यादव तहसीलदार, के.एम. शर्मा अधिशासी अभियंता विद्युत, होती लाल यादव अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, गजानंद निमोरिया सहायक अभियंता विद्युत, सुरेशचंद्र भेड़ी सरपंच अनंतपुरा ने केंद्रीय विद्यालय हेतु अनंतपुरा में सीआईएसएफ के सामने 15 बीघा जमीन चिन्हित की गई। इस पर उपखंड अधिकारी राम किशोर मीणा एवं तहसीलदार अभिषेक यादव ने चिह्नित भूमि का प्रस्ताव तुरंत भिजवाने की बात कही तथा उक्त भूमि के ऊपर से गुजर रही 11 केवीए एवं 33 केवीए विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने का भी प्रस्ताव बनाए जाने के निर्देश दिए गए। इस पर अधिशासी अभियंता के. एम. शर्मा ने तथा सहायक अभियंता निमोरिया ने उक्त लाइनों को तुरंत शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। उपरोक्त टीम के सभी सदस्यों ने ग्राम जखराना की शहीद हरपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन का अवलोकन किया। इस पर प्राचार्य विजय सिंह यादव ने भवन के प्रथम खंड को केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं अस्थाई रूप से चलाई जाने की सहमति प्रदान की। इस पर केंद्रीय विद्यालय के उपायुक्त अनुराग यादव ने बताया कि आगामी सत्र में कक्षा 1 से 5 तक की केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं चालू किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर एडवोकेट बस्तीराम यादव, राजाराम यादव एडवोकेट, अनिल सरपंच, रामावतार यादव भाजपा नेता, उदय सिंह सरपंच, जोगेंद्र सरपंच, कवर सिंह सरपंच, मामन सिंह सरपंच कोहराना, सिकंदर यादव, लालाराम सेठ, ज्ञानीराम, राजेश मेघवाल इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। गौरतलब है कि सांसद भूपेन्द्र यादव की पहल पर क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए जमीन चिन्हित की गई है।