खनिज का अवैध निर्गमन करने पर की गई कार्रवाई

खनिज का अवैध निर्गमन करने पर की गई कार्रवाई

अलवर। खनि अभियन्ता मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में अवैध खनन एवं निर्गमन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनिज मिसनरी स्टोन का अवैध निर्गमन करने पर ग्राम घिलोली में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं जप्त कर पुलिस थाना एमआईए को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार खनिज मिसनरी स्टोन का अवैध निर्गमन करने पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त कर पुलिस थाना समनकाबास नौगांवा को सुपुर्द किए गए।