मण्डावा में धार्मिक अनुष्ठान: गायत्री मंत्र के जाप से शांति और जागृति का संदेश 

मण्डावा में धार्मिक अनुष्ठान: गायत्री मंत्र के जाप से शांति और जागृति का संदेश 


  
मण्डावा। शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सोमवार को मण्डावा के किसान भवन में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। चैन्नई के प्रवासी उद्यमी व भामाशाह रमेश गाड़ोदिया की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु पीले-केसरिया परिधानों में शामिल हुए और लगातार गायत्री मंत्र का जाप किया।  

गीत-संगीत और नारों के माध्यम से लोगों को शांति, नशामुक्ति और नैतिकता का संदेश दिया गया। टोली नायक ठाकुर नरेंद्र गोपाल ने प्रवचन में कहा कि जीवन के उतार-चढ़ाव में धैर्य और आशा बनाए रखना जरूरी है। अहंकार और आलोचनाओं से बचकर, अपने मन को ईश्वर की ओर संचारित करना चाहिए।  

उन्होंने बताया कि इस ज्ञान यज्ञ का उद्देश्य शेखावाटी के गौरवशाली अतीत को जागृत करना और धर्म-कर्म के जरिए समाज कल्याण करना है। कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण और कुरीतियों के उन्मूलन जैसे मुद्दों पर भी जोर दिया गया।  

इस आयोजन में रमेश गाड़ोदिया, ठाकुर नरेंद्र गोपाल, पूर्व प्राचार्य भोलासिंह यदुवंशी, कैलाश पीपलवा, सीताराम सैनी सहित कई धर्म प्रेमी मौजूद रहे। अंत में शांतिकुंज की टीम ने स्थानीय परिवारों की सुख-शांति और उज्जवल भविष्य की कामना की।