विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्काउट गाइड ने जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्काउट गाइड ने जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है- डॉ बुटोलिया

सीकर | राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण मारू रा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के ऑल में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि डॉ रमेश बुटोलिया नेत्र रोग विशेषज्ञ ओम प्रकाश पुरोहित रिटायर्ड अधिकारी विद्युत विभाग, उमेश माथुर सीकर नागरिक परिषद कोलकाता, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें तंबाकू निषेध पर संगोष्ठी आयोजित की गई, विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे, तंबाकू के विरुद्ध अभियान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट  सीकर ने तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलवाले गई व अतिथियों का स्वागत किया उसके साथ ही तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर डॉ रमेश बूटोलिया ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और कहा कि यदि जीवन को स्वस्थ रखना है तो तंबाकू जैसे नशे से दूर रहें । तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
ओम प्रकाश पुरोहित ने कहा कि आज के युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है उसके रोकथाम के लिए सभी को आगे आना चाहिए ।
उमेश माथुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नशे की लत से दूर रहने के लिए अपने परिवार के लोगों को समझाने के लिए आह्वान किया ।
दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य ने कहां की बालक बालिका स्वयं भी नशे से दूर रहें वह अपने परिवार जन में जो भी नशा करते हैं उनको भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें ,आग्रह करें
 पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता कविता प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता , गीत,का आयोजन किया गया । 
      कविता प्रतियोगिता में कोमल कंवर प्रथम, तृप्ति दाधीच दितीय,निकिता तृतीय,
निबन्ध में आरती कुमावत प्रथम, मोनिका दितीय, मुन्नी कुमावत, भाषण प्रतियोगिता में तृप्ति दाधीच प्रथम , आरती कुमाऊं द्वितीय रूपेंद्र कुमार निठारवाल चौथे स्थान पर रहे पोस्टर प्रतियोगिता में हंसिका कुमावत व आरती कुमावत प्रथम ,रिद्धिमा पंजाबी द्वितीय मुन्नी कुमावत व कल्पना मीणा तृतीय स्थान पर रहे ।
इस अवसर पर नृत्य प्रशिक्षक एवं अक्षय शर्मा व कंचन सारण के नेतृत्व में अभिरुचि शिविर की गाइड एवं अन्य बालिकाओं ने शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर धूम्रपान नहीं करने का संदेश दिया ।
सुभाष चुग संगीत प्रशिक्षक के नेतृत्व में रेंजर्स व गाइड ने 
नशा मुक्ति पर गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन स्काउट एवं इको क्लब प्रभारी मनोहर लाल ने आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए किया ।
        इस अवसर पर स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के सचिव किशन लाल सियाक, गाइड कैप्टन मोहन लता, विनोद अचरा, मनीष पारीक द्रौपदी मेघवाल जीत भारती, कीर्ति मुकेश सोनी सुरेंद्र कुमार शर्मा मोहनलाल सुखाड़िया ऋतु सैनी ,दिनेश सैनी, सुनीता कुमावत, अमित सैनी, अक्षय शर्मा, कंचन सारण, संजय कुमार सहगल, सहित स्काउट गाइड रोवर रेंजर , इको क्लब सदस्य बालक बालिकाएं, अभिरुचि शिविर प्रशिक्षक दल 
सहित अनेक लोग उपस्थित थे