फुले दंपति को भारत रत्न की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू को सौंपा ज्ञापन

फुले दंपति को भारत रत्न की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू को सौंपा ज्ञापन

दूदू (निसं)। महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले सैनिक क्षत्रिय माली सैनी सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान के तत्वावधान में सावित्रीबाई फुले जयंती माली सैनी समाज मंदिर में देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर मनाई गई। प्रवक्ता कन्हैया लाल सैनी ने बताया कि तत्पश्चात संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी एवं महामंत्री राम किशोर माली के नेतृत्व में फुले दंपति को भारत रत्न दिए जाने की मांग का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू को दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि फुले दंपत्ति द्वारा देश के पिछड़े शोषित एवं वंचित वर्ग के लिए आवाज उठाई एवं महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य किया गया। समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले द्वारा किए गए कार्य को प्रेरणा के रूप में याद करते हैं। सरकार के द्वारा पिछड़े शोषित वंचित वर्ग के लिए योजनाएं लाई जाती है तथा काफी समय से फुले दंपति को भारत रत्न दिए जाने की मांग की जा रही है। इसलिए संस्थान पुरजोर मांग करता है कि फुले दंपति को भारत रत्न देकर सम्मानित किया जाये।इस दौरान अरविंद भाटी,मनोज सैनी,रमेश सैनी, रामअवतार गढ़वाल,बद्री प्रसाद सैनी, हनुमान दूधवाला,रमेश सैनी सहित संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।