राज्य स्तरीय युवा महोत्सव:

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव:


 
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं में भरा जोश
जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। युवा मामले व खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने युवाओं में जोश का संचार किया और युवाओं को विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। रविवार को भारतीय आध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सहभागिता कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शिरकत कर युवाओं में विकसित भारत विकसित राजस्थान का जोश भरा। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार की ओर से युवा कल्याण की विभिन्न योजनाओं, रोजगार सृजन के नवीन प्रयासों व कौशल विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दे रही है। राजस्थान में युवाओं के उत्थान के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रभक्ति और युवाशक्ति को सर्वोपरि मानने वाले स्वामी विवेकानंद जी ने सन्देश दिया कि उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।