सत्संग से होता है जीवन का कल्याण: साध्वी सुहृदय गिरी  

सत्संग से होता है जीवन का कल्याण: साध्वी सुहृदय गिरी  

बिजौलियां।  

श्रीजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर रविवार को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री चारभुजा मंदिर से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कथास्थल एनएच-27 स्थित श्रीजी रिसोर्ट पर पहुंची।  

कार्यक्रम में साध्वी सुहृदय गिरी जी ने सत्संग के महत्व को बताते हुए कहा कि सत्संग से मनुष्य मात्र का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से श्रोताओं को हर कदम पर अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। साध्वी जी ने कस्बेवासियों से अपील की कि वे कथा श्रवण के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं।  

यह कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक साध्वी सुहृदय गिरी (वृंदावन), जो प्रख्यात साध्वी ऋतम्भरा जी की शिष्या हैं, द्वारा वाचन की जाएगी। शोभायात्रा में विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।  

कार्यक्रम के दौरान भक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आयोजकों ने कथा श्रवण का लाभ लेने के लिए सभी से अनुरोध किया।