राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों का एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों ने जागरूक रैली निकालकर अनेकों जगह किया सफाई कार्य
विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती आंतेला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम एक दिवसीय कैम्प का आयोजन प्रधानाचार्य शंकर दत्त भारद्वाज की अध्यक्षता में शुरू किया गया। प्रार्थना कार्यकर्म से कैम्प की शुरुआत की गई। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूक रैली सम्पूर्ण ग्राम में निकाली गई। इसमें 95 स्वयंसेवको ने भाग लिया। इसके पश्चात स्वयंसेवको ने विद्यालय परिसर व रामलीला मैदान की साफ सफाई की। एनएसएस शिविर प्रभारी जयराम कुम्हार ने बताया की ये सभी मै नही, आप सभी थीम पर काम करते हैं। तथा समाज को जागरुक करने में सदैव प्रयासरत के रहते है। इस अवसर पर सन्तोष कुमार जाट, विक्रम, जयसिंह ,मनोज मीणा ,बिमल, हंसराज, भंवरलाल, ताराचंद' ,सुभाष , रजत कुमावत, विनोद मीणा, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।