चंग की थाप व फूलों की होली के साथ जोन 3 का होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

नरैना (निसं)। होली उत्साह, उल्लास, उमंग, रंगों का त्योहार है। धुलंडी के दिन हर कोई रंगों की मस्ती में नजर आता है। अब शाम को अपनों के साथ भजन व भोजन की जुगलबंदी मिल जायें तो त्योहार का सुख ओर बढ़ जाता है। माहेश्वरी समाज सेवा, त्याग व सदाचार के लिए जाना जाता है। होली के उपलक्ष्य में जयपुर में जोन वाइज 4/5 जगहों पर होली स्नेह मिलन व गोठ का आयोजन माहेश्वरी बंधुओ द्वारा किया जाता है। स्नेह मिलन की इसी कड़ी में सीकर रोड़ स्थित रामेश्वरम गार्डन में माहेश्वरी बंधु जोन 3 के होली स्नेह मिलन व गोठ का भव्य आयोजन धुलंडी की सांयकाल किया गया। स्नेह मिलन व गोठ की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनजान व्यक्ति को गोठ प्रांगण में ले जाकर पूछा जायें कि हम यहां कौनसे कार्यक्रम में आयें है तो निश्चित रूप से उसका जवाब होगा कि किसी वैवाहिक समारोह में आयें है। समाज के अरूण मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए एक महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर समाज बंधुओ को अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। स्नेह मिलन समारोह के प्रवेश द्वार पर चार पंजाबी ढ़ोल वादक आगंतुक स्वजनों का ढ़ोल बजाकर स्वागत करते नजर आते हैं। बिना टिकट व अनाधिकृत लोगों को रोकने के लिए प्रवेश द्वार पर बाउंसरों की व्यवस्था की गई थी। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व स्वागताध्क्ष को प्रवेश द्वार से ही ढ़ोल वादकों के साथ भव्य व विशाल मंच पर लाकर आसन ग्रहण करवाकर राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा, माला, दुपट्टा आदि पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया जाता है। गोठ में आने वाले प्रत्येक समाज बंधु का गोठ समिति द्वारा केसर-चंदन का टीका लगाकर गले में मेहरून रंग का दुपट्टा ओढ़ाकर अपनत्व भाव से स्वागत किया जा रहा था। गोठ प्रांगण में बने विशेष मंच पर चंग की थाप व म्यूजिकल ग्रुप की बैजोड़ जुगलबंदी पर विशेष रूप से बुलाई टीम ने राधा-कृष्ण की छवि सहित मयूर नृत्य कर रहे टीम सदस्यों के साथ समाज बंधु भी भाव-विभोर होकर नृत्य करते नजर आये। इस दौरान नृत्य कर रहे समाज बंधुओ पर सुगंधित पुष्पों की बरसात की गई। उपस्थित समाज बंधुओ ने सात तरह की स्टालों पर व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद स्वादिष्ट राजस्थानी रसोई चूरमा-दाल-बाटी जीमकर अपने आप को तृप्त किया। कार्यक्रम में लगभग तीन हजार समाज बंधु शामिल हुए। इनके भोजन व्यवस्था के लिए लगभग 150 व्यक्तियों की केटरिंग टीम लगी हुई थी। वहीं गोठ के पदाधिकारी भी भोजन के दौरान मनुहार करते नजर आए। इस दौरान रामचरण परवाल, उमेश सोनी, शान्तीलाल जागेटिया, राकेश लढ्ढा, अश्विनी जेथलिया,रवि चांडक, दीपक काबरा, राजेश मंत्री सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।
संलग्न फोटो