कांग्रेस कार्यालय में नवगठित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान, कार्यकर्ता बोले: कांग्रेस ही 36 कौम को लेकर चलने वाली पार्टी, सरकार को रिपीट करेंगे

सीकर। जिला कांग्रेस कार्यालय में आज नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया। प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है और हमेशा रहेगा कार्यकर्ताओ का मान सम्मान हमेशा ही रहेगा।अब हम सब को मिलकर राजस्थान सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाना है और राजस्थान की सरकार दुबारा बनाना है। केश कला बोर्ड के चेयरमैन महेंद्र गहलोत ने कहा कि कार्यकर्ताओं को साथ लेकर राजस्थान में सरकार को रिपीट करेंगे।जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि मेरे जिलाध्यक्ष रहते किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में कोई कमी नही आयेगी।आप सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को एकजुट होकर सरकार रिपीट करवानी है।
इस दौरान केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत,सीकर विधायक राजेन्द्र पारीके,नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी खण्डेला विधायक महादेव सिंह सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खा,पीसीसी सदस्य दिनेश कस्वा,
खण्डेला प्रधान गिरिराज सिंह, दूदाराम चोहला चेयरमैन रामगढ़ सगठन महामंत्री एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा,जिला प्रवक्ता गोविन्द पटेल, सीकर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी,लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिहाग, नेछवा ब्लॉक अध्यक्ष कपिल शर्मा, पलसाना ब्लॉक अध्यक्ष भीवाराम बाजिया,सेवादल अध्यक्ष नरेंद्र बाट्ड, महासचिव एडवोकेट नरेंद्र छबरवाल रामनिवास खीचड़ तनसुख ओला इस्लामुद्दीन खोकर रविकांत तिवाड़ी साजिद अली खत्री महिपाल नेहरा प्रधान प्रतिनिधि फतेहपुर
झाबररमल धायल मोहम्मद फारुख गोड़ वीरेंद्र सिंह शेखावत भिवाराम चौधरी मदन लाल सैनी माला राम वर्मा बलदेव यादव श्रीराम यादव अनिल काजला कमलेश सैनी सरजीत यादव
अजय सैनी प्रहलाद महरानिया
सतीश कुमार खरवास श्रीचंद सैनी
मेहबूब कुरैशी कमल कुमार सैनी
गोपल राम सैनी शास्त्री विजय सिंह गुर्जर राजाराम गुर्जर पुनीत कुमार
बलराम कुमावत महेन्द्र सिंह
श्री किशन व्यास महमूद अली कुरैशी
सुरेश यादव नरेश कुमार लव कुमार खण्डेला मुशताक़ तंवर,एडवोकेट सबीर कमाल, कार्तिकेय शर्मा सुरेंद्र रोहिला मोहरसिंह गोड़,जगदीश फौजी, अल्ताफ रंगरेज़
मुकंद सिंह शेखावत हरिप्रसाद शर्मा धर्मेंद्र गठाला सहित अनेक कार्यकर्ता रहे मौजूद।