सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर सफाई निरीक्षक को 17 सीसीए चार्जशीट


इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना की कम प्रगति पर आयुक्त नगरपरिषद को कारण बताओं नोटिस जारी।
सवाई माधोपुर, 5 अप्रैल । गंगापुर सिटी की सफाई व्यवस्था संबंध में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने नगर परिषद गंगापुर सिटी अधिकारियों के साथ बुधवार को गंगापुर सिटी अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय कक्ष बैठक ली।
बैठक में जिला कलक्टर ने शहर सफाई व्यवस्था नियमित रूप से न होने पर नगर परिषद के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए शहर सफाई नियमित रूप से करवाने के निर्देश आयुक्त नगर परिषद एवं सफाई निरीक्षक को दिए। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से न करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर सफाई निरीक्षक पिंटू राम मीणा को 17 सीसी चार्जशीट वहीं आयुक्त नगर परिषद गंगापुर सिटी पंकज मीणा को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत में आवश्यक प्रगति न लाने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने गंगापुर सिटी शहर की सफाई के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर नियमित रूप से स्वयं की निगरानी में सफाई कार्य करवाने के निर्देश सफाई निरीक्षक पिंटू राम मीणा को निर्देश प्रदान किए हैं वहीं उन्होंने आगामी सात दिवस में शहर की एक सड़क की सफाई व्यवस्था संपूर्ण कर उसके फोटोग्राफ्स एंड वीडियो क्लिप उन्हें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिस प्रकार सवाई माधोपुर नगर परिषद तथा बामनवास, बौंली नगर पालिकाओं द्वारा राजकीय कार्यालयों, पार्काे, आवासों, दीवारों डिवाइडरों पर रंग रोगन करवाने, झाड़ियां कटवाकर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के निर्देश आयुक्त नगर परिषद गंगापुर सिटी को प्रदान किए।  उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था की के संबंध में नगर परिषद अधिकारियों के साथ अगले सप्ताह पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
फोटो कैप्शन:- 5 पीआरओं 2 अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में गंगापुर सिटी में अधिकारियों की बैठक लेते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।