नशा परिवार एवं समाज के लिए घातकः पुलिस अधीक्षक

नशा परिवार एवं समाज के लिए घातकः पुलिस अधीक्षक


सवाई माधोपुर, 5 अप्रैल । आगामी त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुए बुधवार को शांति समिति की बैठक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के की अध्यक्षता में वजीरपुर पुलिस थाना परिसर में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की जन हितेषी एवं महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना है, जिसके अंतर्गत मात्र 850 रुपए में पंजीकरण कराने के पश्चात पूरे परिवार को 25 लाख रुपए तक का सरकारी एवं निजी एंपेनल्ड अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर मिलती है। इसके साथ साथ दुर्घटना होने पर व्यक्ति का 10 लाख रुपए तक का बीमा भी इस योजना के अंतर्गत हो जाता है । उन्होंने सीएलजी सदस्य की मांग पर वजीरपुर में उचित सार्वजनिक स्थान पर शौचालय निर्माण के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया को अगले तीन दिवस में स्वयं की उपस्थिति में जगह चिन्हित करवा कर सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी वजीरपुर को सफाई व्यवस्था सुचारू बनाने के साथ-साथ जहां आवश्यक हो वहां नाली निर्माण करवाने के भी निर्देश प्रदान किए। उन्होंने वजीरपुर की पेयजल समस्या संबंध में भी निजात दिलाने के निर्देश पीएचडी विभाग के अधिकारियों को दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहां की जिले के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति परिवार एवं समाज के लिए बहुत ही घातक है । उन्होंने सीएलजी सदस्यों से युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए समझाइश करने के लिए कहा है। उन्होंने इस दौरान युवाओं में बढ़ते शराब के प्रचलन को भी स्वास्थ्य के लिए घातक बताते हुए इससे युवा पीढ़ी को दूर रहने बात कही। वहीं उन्होंने युवाओं के साथ-साथ सभी नागरिकों को दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने वही चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट प्रयोग करने के लिए भी कहा है । उन्होंने वजीरपुर में क्राइम को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता बताते हुए सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर एक अंदर की तरफ एक बाहर झांकता कैमरा लगवाने के लिए कहा, ताकि क्राइम होने के समय पर पुलिस वीडियो फुटेज मदद से अपराधियों को समय रहते पकड़कर उन्हें सख्त सजा दिलवा सके । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, उपखंड अधिकारी वजीरपुर जवाहर जैन, डीवाईएसपी विजय सांखला , वजीरपुर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं सीएलजी सदस्य उपस्थित थे