लोहिया काॅलेज में 23 को आयोजित होगा ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव

चूरू । राजकीय लोहिया काॅलेज में 23 जुलाई को ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव आयोजित होगा।
महोत्सव को लेकर शुक्रवार को चूरू मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव2023 के आयोजन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारियों ,रजिस्ट्रेशन समिति, व निर्णायक समितियों की हुई बैठक में विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत सारण ने प्रभारियों को युवा महोत्सव के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल व सुनियोजित तरीके से संचालित करने के लिए निर्देश दिए। कार्यक्रम विशेषज्ञ मुकुल भाटी ने सभी सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारियों को उनके दायित्व व कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया । आर पी विनय कुमार सोनी ने बताया कि 23 जुलाई रविवार 10 बजे से को राजकीय लोहिया महाविद्यालय में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2023 के अंतर्गत 17 प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें पंजीकृत प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों को कला रत्न स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा उन्हें जिला स्तर पर युवा महोत्सव प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। बैठक में राजेंद्र चौबे, साकिर खान, श्यामसुंदर पूनियां, रवि बेनीवाल, धर्मवीर, जगदीश व कुलदीप सिंह पूनियां आदि उपस्थित रहे।