घांघू में मिल रहा महंगाई राहत कैंप का लाभ
चूरू। गांव घांघू के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में चल रहे महंगाई राहत स्थायी कैंप में सरकार की दस प्रकार की विभिन्न योजनाओं के रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क किए जा रहे हैं। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं।
शिविर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल ने बताया कि कैंप में सरकार की 10 योजनाओं के रजिस्ट्रेशन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट,घरेलू विद्युत बिल 100 यूनिट फ्री, किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट फ्री बिजली, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार गारंटी, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित 10 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है । मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं । इस मंहगाई राहत स्थायी कैम्प में घांघू सहित आस पास के ग्राम पंचायतों के लोग भी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक 30 जून तक यह रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कैम्प में अब तक 583 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। इस मौके पर समाजसेवी परमेश्वर लाल दर्जी, शिविर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल, अमित कुलहरी कंप्यूटर अनुदेशक, मनोज स्वामी ग्राम विकास अधिकारी, पूजा मीणा पटवारी, बरकत अली , रजब अली राजीव गांधी युवा मित्र, वीरेंद्र सैनी, बनवारी लाल शर्मा, बन्ने खां, जगदीश दर्जी, अजय जांगिड़ आदि मौजूद रहे।