नो सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए सौपा ज्ञापन 

नो सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए सौपा ज्ञापन 

राजगढ़

 स्थानीय पंचायत समिति राजगढ़ के सभी पंचायत समिति सदस्यो ने राज्य सरकार से अपने नौ सूत्रीय मांगों को पूरा करने हेतु एक ज्ञापन राजगढ़ तहसीलदार जुगीता मीणा को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा पंचायत समिति सदस्य राकेश खंडेलवाल ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य प्रजातंत्र में जनता द्वारा चुने जाते हैं लेकिन हमें किसी भी प्रकार के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार नहीं है ना ही कोई मानदेय मिलता है जबकि हमारा क्षेत्र सरपंच से बड़ा होता है इसलिए हम हमारे क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई काम नहीं कर सकते इसलिए  हमने  हमारी मांगों को पूरा करने की मांग की कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष नसीब खान, पंचायत समिति सदस्य संघ राजगढ़ के तहसील अध्यक्ष नारायण लाल वर्मा, पंचायत समिति सदस्य राकेश खंडेलवाल, रीना बेरवा, मिथिलेश शर्मा, बनवारी प्रजापत, दिनेश सैनी ,कविता मीणा, कौशल्या देवी, मान सिंह सरपंच, बाबूलाल मीणा ,हंसराज कोली ,गुड्डी देवी, रामस्वरुप मीणा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।