देवपुरा में बैंकिंग योजनावो के प्रति मनी वाइज शिविर आयोजित किया।

देवपुरा में बैंकिंग योजनावो के प्रति मनी वाइज शिविर आयोजित किया।


आसींद/  भीलवाड़ा 
भारतीय रिजर्व बैंक ओर बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग द्वारा चलाये जा रहे क्रिसील फाउंडेशन के मनी वाइज प्रोग्राम के तहत कावलास ग्राम पंचायत के कावलास  गाँव  के देवपुरा गांव मे जागरूकता शिविर  का आयोजन किया गया जिसमें आसींद ब्लॉक के सेंटर मैनेजर रूकसाना बानू ने गांव में चल रही  नरेगा साइट में अलग अलग जगहों पर जाकर स्थानीय गाँव के महिला,पुरूषो ओर श्रमिकों को बैंकों के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा के क्षेत्र में प्रधान मंत्री सुरक्षा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,एवम बुढ़ापे के सहारे के लिए अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना के बारे में लोगो को प्रेरित करके जुड़वाने के लिए आग्रह किया। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के बैंक बीसी  बदरी लाल जी ने  लोगो को बचत ओर  प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना के बारे में जानकारी दी गयी और डिजिटल बैंकिंग सुरक्षित लेनदेन के बारे में एवम ऑनलाइन फ्रोडिंग से बचाव के बारे में लोगो को जागरूक किया गया और लोगो को  अधिक से अधिक बैंक की सेवाओं से जुड़ने के लिए कहा ।आज के इस जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी लोगो ने विभिन्न  योजनावो का लाभ लेने के लिए जागरूकता दिखाई एवम मनी वाइज प्रोग्राम की सराहना की । जिसमे नरेगा मेट  सवारियां,परमेशी  गुर्जर  का सहयोग रहा।