विभिन्न मांगो को लेकर सैनी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया
तारानगर
सैनी, माली, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य समाज की 12% अलग से आरक्षण, महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने, आरक्षण के दौरान लगे मुकदमे वापस लेने, आंदोलन में मृतक मोहनलाल सैनी के परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने आदि मांगों को लेकर तारानगर क्षेत्र के सैनी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार को ज्ञापन दिया एवं अवगत करवाया हमने इससे पूर्व दिनांक 15 सितंबर को राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के नेतृत्व में जयपुर में विशाल जनसभा कर राष्ट्रीय राजमार्ग 08 को जाम कर प्रदर्शन किया था इसके बाद राज्य के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली को लिखित मौखिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बार-बार मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता करवाने के लिए निवेदन किया विगत कुछ दिनों से आरोदा, भरतपुर, मुंडीयासर, बुंदी, उदयपुरवाटी में धरना चल रहा है हमारे समाज की मुख्यमंत्री से निम्नलिखित मांग है अगर उनको पूरा नहीं किया जाता है तो तारानगर सैनी माली समाज भी आंदोलन की राह पकड़ेगा । इस अवसर पर माणकचंद कम्मा, बाबूलाल सैनी, जुगराज सिंह सांखला, इंद्रचंद सैनी, बजरंग लाल सैनी, सुमेरसिंह सैनी, अमर सिंह सैनी, मानसिंह सैनी, चुन्नीलाल सैनी, जगदीश गहलोत, अमित कुमार सैनी, कुंदन सैनी, हीरालाल सैनी, ओम सैनी, जगदीश प्रसाद खडोलिया, ओमप्रकाश कम्मा, मांगीलाल कम्मा, बृजलाल गौड़, शंकरलाल सैनी सहित सैनी समाज के लोग मौजूद रहे।