नगर परिषद का भ्रमण कर लॉर्ड्स कॉलेज के बच्चे हुए खुश
अलवर। लॉर्ड्स कॉलेज के 14 विद्यार्थियों की टीम शुक्रवार को शहर की सरकार यानि नगर परिषद अलवर में शैक्षणिक भ्रमण के लिए आई। इस दौरान कॉलेज की डॉ. स्नेहलता के नेतृत्व में आए बच्चों ने नगर परिषद के विभिन्न कार्यों के संबंध में बारीकी से जानकारी जुटाई। इस दौरान बच्चों में भी खुशी देखी गई ओर वहां काम काज को देख बच्चों ने कहा कि शहर की सरकार नगर परिषद ही है जहां से पूरे शहर के काम-काज में ध्यान दिया जाता है। इस दौरान बच्चों ने शहर में अनेक कमियों को दूर करने के लिए सवाल भी पूछे जिनका उत्तर भी दिया गया। जिससे बच्चे संतुष्ट हुए।
भ्रमण के बाद नगर परिषद अलवर के सभापति घनश्याम गुर्जर और कई पार्षदों ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। नगर परिषद अलवर के सभागार में सवाल.जवाब के दौरान कई बच्चों ने सभापति और पार्षदों से सवाल पूछे जिसके जवाब भी सभापति ने दिए। कॉलेज से आए विद्यार्थियों ने भी इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
इस दौरान पार्षद अजय मेठी, अविनाश खंडेलवाल, अरुण जैन, दुर्गा सिंह, अजय पूनिया और पूर्व पार्षद रमन सैनी व सहायक अभियंता दिनेश वर्मा, कनिष्ठ अभियंता कीर्ति विजय मौजूद रहे।