बागोरा में कचरा डालने का ग्रामीणों ने किया विरोध....

बागोरा में कचरा डालने का ग्रामीणों ने किया विरोध....

 सड़क पर खड़ी रही कचरे से भरी गाड़ियां...


उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती बागोरा में उदयपुरवाटी से कचरा संग्रहण कर बागोरा में डालने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है। वहीं ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कचरे से भरी गाड़ियों को डालने से मना कर दिया वही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गाड़ियों को अंदर नहीं जाने दिया जिसके चलते कचरे से भरी गाड़ियां दिनभर सड़क किनारे खड़ी रही। गौरतलब है कि पिछले 2 दिन पहले ग्रामीणों ने कचरे का समाधान करने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि कचरे के साथ-साथ उदयपुरवाटी से मृतक पशु और सेफ्टी टैंक भी कचरे में खाली करने लगे जिसके चलते वहां पर बस रहे स्थानीय लोग परेशान हैं वहीं स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए कचरे की गाड़ियों को डालने से मना कर दिया। और मौके पर तंबू लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वह कचरे से भरी गाड़ी है दिनभर सड़क किनारे खड़ी रही।
बॉक्स-
पहले भी हो चुका है कचरा डालने का विरोध
उदयपुरवाटी नगरपालिका का कचरा बागोरा ग्राम पंचायत में ले जाकर डालने का पहले भी हो चुका है। वही विरोध के चलते स्थानीय ग्रामीण व प्रशासन के साथ वार्ता समझौता हुआ था जिसमें सूखा कचरा डालने को लेकर समझौता हुआ था जिसके बाद अब वापस नगर पालिका के कर्मचारी कस्बे का कचरा डालने के साथ-साथ मृतक पशु व सेफ्टी टैंक भी वहां पर खाली कर रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों का जीना दुर्बल हो रहा है वही परेशान होकर लोगों ने कचरा डालने से गाड़ियों को रोक दिया।
बॉक्स
*ग्रामीणों के  कचरे की दुर्गंध में रहना मुश्किल

बागोरा के ग्रामीणों का कहना है कि शीतला माता जोड़ में उदयपुरवाटी से कचरा लाकर डाला जा रहा है जोकि यहां पर बीमारी फैल रही है वही पिछले 5 साल से लोग दुर्गंध से परेशान हैं। अधिकांश लोग बीमार चलने लगे हैं कचरे की वजह से दुर्गंध से लोग खाना भी नहीं खा सकते। अब बारिश के मौसम में कचरा काफी बदबू मार रहा है जहां उदयपुरवाटी से मृतक पशुओं को भी लाकर डाला जा रहा है इसके साथ-साथ सेफ्टी टैंक भी लाकर यहां खोले जा रहे हैं जिससे यहां पर बसे आसपास के लोगों का और भी हाल बेहाल होता जा रहा है।