विदेश में नौकरी के नाम पर साइबर स्लेवरी से सतर्क रहें: साइबर क्राइम शाखा की चेतावनी
जयपुर, 12 नवंबर। पुलिस मुख्यालय की साइबर क्राइम शाखा ने युवाओं को विदेश में नौकरी के प्रलोभन में फंसने से बचने के लिए चेतावनी जारी की है। साइबर क्राइम के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में तकनीकी रूप से कुशल युवाओं को फर्जी नौकरियों के बहाने बुलाकर उनका पासपोर्ट और पहचान पत्र जब्त कर साइबर स्लेवरी में धकेला जा रहा है। इन युवाओं से भारतीय नागरिकों के साथ साइबर धोखाधड़ी करवाई जाती है।
प्रियदर्शी ने कहा कि ऐसे धोखे से बचने के लिए युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे केवल विदेश मंत्रालय में पंजीकृत भर्ती एजेंटों पर ही भरोसा करें। पंजीकृत एजेंटों की सूची विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से वे सत्यापन कर सकते हैं।
साइबर क्राइम शाखा ने आम जनता को आगाह किया है कि वे ई-मेल, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया माध्यमों पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहें। ऐसी धोखाधड़ी के मामलों की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या https://cybercrime.gov.in पर दर्ज कराई जा सकती है।
इस चेतावनी में विशेष जोर दिया गया है कि युवा अपने करियर के लिए केवल प्रमाणित स्रोतों से मिलने वाले अवसरों पर ही ध्यान दें और अनधिकृत एजेंटों के प्रलोभन में न आएं। साइबर क्राइम शाखा और विदेश मंत्रालय इस तरह की साइबर स्लेवरी को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।