डेंटल कॉलेज में बाल दिवस व नेशनल पीडोडेंटिक्स डे मनाया 

डेंटल कॉलेज में बाल दिवस व नेशनल पीडोडेंटिक्स डे मनाया 


जयपुर टाइम्स 
भानपुर कलां। दिल्ली रोड स्थित महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी के जयपुर डेंटल कॉलेज में शनिवार को बाल दंत रोग विभाग की ओर से बाल दिवस और नेशनल पीडोडेंटिक्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आसपास के स्कूलों के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का डेंटल चेकअप व इलाज किया गया, जिसमें उनके दांतों की स्थिति की जांच की गई और उन्हें दांतों की सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें मुंह की सफाई, दांतों से जुड़ी सामान्य जानकारी और ओरल हेल्थ पर आधारित प्रश्नोत्तरी शामिल थी। इन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।इस अवसर पर डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने बच्चों को सही तरीके से दांतों की देखभाल करने, मुंह के संक्रमण से बचने के उपाय और नियमित दंत चिकित्सा की महत्ता के बारे में बताया। यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विकास जैफ ने संदेश प्रेषित कर बच्चों को ओरल हेल्थ की देखभाल की आदतों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ दांत न केवल अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में ओरल हाईजीन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके दंत स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना था। वाइस चांसलर डॉ. मनोहर भट्ट, डॉ. अनूप एन और डॉ. अभिषेक खैरवा ने बच्चों का हौंसला अफजाई किया।