अपंजीकृत चिकित्सकों के खिलाफ हो रही प्रभावी कार्रवाई -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर, 6 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि अवैध रूप से अपंजीकृत चिकित्सकों (नीम हकीम) क्लिनिक संचालकों की सूचना विभाग के संज्ञान में आने पर राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से वांछित कार्रवाई की जाती है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने प्रश्नकाल में विधायक बालमुकुन्दाचार्य के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विगत एक वर्ष में जयपुर जिले में अपंजीकृत चिकित्सकों को नोटिस जारी करते हुये उनके द्वारा संचालित क्लिनिकों को बन्द करवाया गया। उन्होंने इसका विवरण सदन की मेज पर रखा।
--------