प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ समारोह आयोजित

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ समारोह आयोजित

जयपुर, 20 सितंबर: ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ की प्रथम वर्षगांठ पर शुक्रवार को वर्धा, महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम से आईटीआई जयपुर के प्रशिक्षित लाभार्थी वर्चुअली जुड़े। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों के उत्थान के लिए वरदान साबित हो रही है।

दिया कुमारी ने बताया कि इस योजना के तहत 18 पारंपरिक कलाओं से जुड़े कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण, ऋण सुविधा और टूलकिट प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि से ये हुनरमंद कलाकार आज आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इस योजना से महिला कारीगर भी लाभान्वित हो रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण का शानदार उदाहरण है।। इस अवसर पर कारीगरों को 1 लाख रुपये के ऋण के चेक वितरित किए गए।