झुंझुनूं लूटकांड: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, तंत्र विद्या के नाम पर ठगी का खुलासा
जयपुर टाइम्स, झुंझुनूं।
झुंझुनूं में रिटायर्ड फौजी से 5.50 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी रहीश शेख (52) जयपुर के आमेर का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां की हैं और एक लाख रुपए बरामद किए हैं।
घटना 26 अक्टूबर की है, जब रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश को तंत्र विद्या के नाम पर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगा गया। आरोपियों ने पहले जयप्रकाश को झांसे में लेकर घर पर पूजा-पाठ का ढोंग किया और फिर श्मशान घाट पर आखिरी टोटका करने का बहाना बनाकर रुपए लेकर फरार हो गए।
फौजी ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने बाइक से टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया और लूट की रकम लेकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी नकली और असली नोटों के बंडल का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाते हैं।
इस गिरोह ने कई लोगों को तंत्र विद्या के नाम पर ठगा है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।