किशनगढ़ में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की बैठक: समस्याओं के समाधान पर जोर

किशनगढ़ (अजमेर), 18 नवंबर।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को किशनगढ़ में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, कानून व्यवस्था और कृषि से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए।
बैठक के दौरान भागीरथ चौधरी ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ क्षेत्र के विकास और जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। मंत्री ने विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाने की अपील की।
बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए और अपनी शिकायतें मंत्री व अधिकारियों के समक्ष रखीं। इन शिकायतों में ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली, पानी की कमी, चिकित्सा सेवाओं की दिक्कतें और कृषि से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं।
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों को गंभीरता से लें और शीघ्र समाधान करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।