पुनीत कार्य के लिए संस्था और भामाशाह को आगे आना चाहिए- खंगारोत

करणसर
कस्बे में जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर बुधवार को महिला विकास विभाग की ओर से नवनिर्माण एवं पर्यावरण केंद्र केशा का बास एवं मरुधर केसरी फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में लाड़ेसर पोषण योजना के तहत कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम पर लाडेसर पोषण किट का वितरण किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतवीर सिंह खंगारोत ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य के लिए संस्थाओं व भामाशाहों को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पार्वती देवत, संतोष देवी शर्मा,राजकुमार यादव,उपसरपंच श्रवणलाल मीणा,गिरधर जोशी,आरिफ खान,मूलचंद, पुरुषोत्तम गुप्ता, शंकरलाल मारोठिया, गोपाल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था के मंत्री हीरालाल शास्त्री ने बताया कि इस दौरान 10 नोनिहाल बच्चों को पोषण किट वितरित किए गए।