राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार मेडल पदक प्राप्त किया 

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार मेडल पदक प्राप्त किया 

जयपुर टाईम्स 


चाकसू :- (निस.)चाकसू उपखंड क्षेत्र में ओम शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली बीएसटीसी की प्रथम वर्ष की छात्रा गुड्डी मीणा पुत्री कजोड़मल मीणा निवासी भिडक्यावास ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में महिलाओं वर्ग में मर्दानी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर द द्वितीय पुरस्कार मेडल पदक प्राप्त कर गांव व शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया गया। गुड्डी की सफलता पर कुछ प्रकट करते हुए चाकसू पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी एवं कांग्रेस पूर्व सचिव अनीता सोलंकी ने गुड्डी को माला व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। वहीं शिक्षण संस्थान के निदेशक बी. आर चौधरी ने भी प्रतिभाशाली गुड्डी का सम्मान करते हुए उसके संस्थान का गौरव बताते हुए खुशी जाहिर की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली इस गुड्डी का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बना रहा। गांव का क्षेत्रवासियों ने गुड्डी को बधाई संदेश देने के लिए घर सहित सोशल मीडिया का उपयोग लिया।