रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर बना असामाजिक तत्वों का  अखाडा,

रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर बना असामाजिक तत्वों का  अखाडा,


फुलेरा(राजकुमार देवाल) रेलवे विभाग की लापरवाही कही जाए या अनदेखी जिसके चलते  रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर इन दिनों असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बना हुआ है । जहां  शाम ढलते ही नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों की महफिल जम जाती है । इनके हौसले इतने बुलंद है कि यहां पर बैठ कर रात्रि में शराब पीने के बाद खाली बोतलें,शीशीयां यहीं छोड़ जाते हैं । तथा बिना धणी धोरी के सुना पडा रेलवे इंस्टीट्यूट आमजन के लिए बड़ी परेशानी व समस्या बन गया है । जब प्रातः लोग इस परिसर में लगी जिम मशीनों पर व्यायाम करने आते हैं तब सुबह-सुबह खाली बोतलों के दीदार करने पड़ते हैं। तथा रेल प्रशासन की अनदेखी के चलते रेलवे इंस्टिट्यूट जैसी संस्थानों को असामाजिक तत्वों ने अपनी कारगुजारी का अड्डा बना रखा है। व्यायाम करने आने वाले लोगों का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में रेलवे परिसर की अन्य सुनी पड़ी स्थलों पर भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जाएगा।