समाजसेवा के प्रतीक ललित जायसवाल का सम्मान

जयपुर। जयपुर के ललित जायसवाल, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और समाजसेवा के जज्बे से समाज में मिसाल कायम की, को राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा ने सम्मानित किया। समाजसेवा को अपने जीवन का लक्ष्य मानने वाले ललित को जिला और राज्य स्तर पर वीरता और समाजसेवा के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं।
ललित का कहना है कि दूसरों की सेवा करना उनके जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। उन्होंने आपदा, दुर्घटनाओं और हादसों में कई लोगों की जान बचाई है। एक घटना में, जब एक महिला को जलते हुए देखा तो ललित ने बिना समय गवाए उसे बचाने का प्रयास किया। एक अन्य घटना में, उन्होंने 200 फीट गहरे कुएं से एक सड़ी-गली लाश को निकाला, जिसे देखकर अन्य लोग पीछे हट गए थे। उनके साहस और सेवाभाव को देखकर जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया।
हाल ही में, राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा ने जयपुर के श्री सहस्रबाहु अर्जुन सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में ललित जायसवाल का सम्मान किया। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। ललित ने कहा कि जब भी सेवा के लिए बुलाया जाएगा, वे हर वक्त तैयार रहेंगे।