जगन्नाथ महाराज के मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर सजी 56 भोग की झांकी 

जगन्नाथ महाराज के मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर सजी 56 भोग की झांकी 

राजगढ

जन-जन के आस्था के केंद्र चौपड़ बाजार स्थित श्री जगन्नाथ जी महाराज के मंदिर में गुरुवार को बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर श्री जगन्नाथ जी महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। बैकुंठ चतुर्दशी जिसे देव दीपावली कहते हैं के दिन भक्तों व श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा 108 दीपकों का प्रातः मंगला आरती पश्चात दीप प्रज्वलन किया गया। सैकड़ो भक्तों की तादाद में महिलाओं ने मंदिर में पहुंचकर दान पुण्य आदि किया। आज के दिन भगवान नारायण के बैकुंठ के द्वारा सभी भक्तों के लिए खुले रहते हैं इस दिन गौ माता की पूंछ का पूजन करने का भी विधान है सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु महिलाएं भक्तों ने पहुंचकर जगन्नाथ जी महाराज के और राधा दामोदर जी महाराज के दर्शन कर मन्नत मांगी। मंदिर महंत  पूर्णदास, पंडित मदन मोहन शास्त्री व पंडित रोहित शर्मा ने बताया कि एक माह से चल रहे कार्तिक मास का समापन बैकुंठ चतुर्दशी तिथि के दिन दोपहर 3 बजे श्री राधा दामोदर जी महाराज की पूजा अर्चना और महिलाओं के द्वारा परिक्रमा करके पूर्ण किया गया। सभी भक्त महिलाएं कस्बे के प्रमुख बाजारों से राधा दामोदर जी महाराज को परिभ्रमण कराते हुए मालाखेड़ा दरवाजा बाहर राधे बगीची में राधा दामोदर जी महाराज का विसर्जन का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर पंडित मदनमोहन शास्त्री, पंडित रोहित शर्मा, गायत्री देवी, मुकुल बढ़ाया,मीनू खूटेंटा, शीला प्रधान, गुड्डी गुप्ता, मयूर खंडेलवाल, हरिओम गुप्ता, पंडित रोहित शर्मा, अमन पंवार, गायत्री गुप्ता, शीला खुटेंटा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे