उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेगी बहादुरसिंह भानकँवर आदर्श विद्या मंदिर का लोकार्पण
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। शहर के श्री बहादुरसिंह भानकँवर आदर्श विद्या मंदिर का समर्पण व लोकार्पण कार्यक्रम 24 जनवरी को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की ओर से किया जाएगा। शहर के सूरज विहार में नवनिर्मित श्री बहादुरसिंह भानकँवर आदर्श विद्या मंदिर के भूमि व भवन का समर्पण व लोकार्पण समारोह 24 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सरदारशहर आएंगी। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य व राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद उपस्थित रहेंगे। आदर्श विद्या मंदिर सरदारशहर की स्थानीय समिति के अध्यक्ष सुबोध सेठिया ने बताया कि समाजसेवी जितेन्द्रसिंह शेखावत अपने पिता वरिष्ठ अधिवक्ता बहादुर सिंह शेखावत व माता भानकँवर की स्मृति में अपनी सूरज विहार कॉलोनी मे 3.5 बीघा भूमि सहित 10 बड़े कमरे और एक बड़े हॉल का निर्माण कर आदर्श शिक्षण संस्थान चूरू के अंतर्गत संचालित आदर्श विधा मंदिर को समर्पित कर रहें है। भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस स्थान का भूमि पूजन कार्यक्रम तत्कालीन शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की ओर से किया गया था।