उपखण्ड अधिकारी ने बड़नगर में किया स्वास्थ्य एवं शिक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

उपखण्ड अधिकारी ने बड़नगर में किया स्वास्थ्य एवं शिक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण


 पावटा।उपखण्ड अधिकारी कपिल कुमार उपाध्याय ने बड़नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोगियों से बातचीत की और उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी से ग्रस्त कई मरीजों ने इलाज से संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र, लैब, वार्ड और ओपीडी का भी जायजा लिया गया। संस्थागत प्रसव न होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश भी दिए।इसके बाद, उपाध्याय ने तुलसीपुरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान, उन्होंने रा. उ. मा. विद्यालय बड़नगर में संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने संविधान के महत्व, बच्चों के लिए 'गुड टच-बेड टच' और अन्य कानूनी जानकारी के बारे में जागरूक किया।आंगनवाड़ी केंद्र बड़नगर का भी निरीक्षण किया गया, जहां बच्चों के पोषण और शिक्षा से संबंधित सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा किए गए इन निरीक्षणों से स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।