विराट टैलेंट सर्च एग्जाम लेकर मीटिंग आज
विराटनगर। प्रजापति जागृति मंच विराटनगर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले विराट टैलेंट सर्च परीक्षा व भामाशाह सम्मान समारोह को लेकर मीटिंग का आयोजन रविवार को होगा। समिति के अध्यक्ष उप वैध हजारीलाल कुम्हार ने जानकारी देते हुए बताया कि विराट टैलेंट सर्च एग्जाम और भामाशाह सम्मान समारोह को अंतिम रूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन प्रजापति छात्रावास,विराटनगर में रविवार को प्रात 10 बजे आयोजित की जाएगा। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य ऑफलाइन आवेदनों को एकत्रित करना,परीक्षा केंद्र के लिए जगह निर्धारण तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर रहेगा। मंच के अध्यक्ष ने बताया कि इस मीटिंग में आसपास की सभी सहयोगी समितियों के पदाधिकारियों सहित समाज के लोग शामिल होंगे। इस परीक्षा के आयोजन के लिए आसपास की 8 तहसीलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। समिति के संरक्षक प्रोफेसर धर्मपाल प्रजापत ने बताया कि इस प्रकार की परीक्षाओं के आयोजन से प्रतिभाएं निखर कर बाहर आती है,शिक्षा से ही अनेकों सामाजिक कुरीतियां भी दूर होती है।समिति के मीडिया प्रभारी राजेश प्रजापत ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2024,रविवार को किया जाएगा। तथा 5 जनवरी को भामाशाह सम्मान समारोह व पारितोषिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।