कठिन परिश्रम करते करते हुए निरंतर समाज का उत्थान करें: कस्वां
जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित
जयपुर टाइम्स
चूरू। स्थानीय वीर तेजा भवन में जाट विकास संस्थान चूरू की ओर से रविवार को जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सांसद राहुल कस्वां के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बी. के. चौधरी ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने तेजाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह में चूरू तहसील के जाट समाज की विभिन्न क्षेत्रों की 71 प्रतिभाओं का नीट, आईआईटी, आईआईएम, आरएएस, आरजेएस, एनडीए, चिकित्सा अधिकारी, व्याख्याता, खेल जगत में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभाओं का प्रतीक चिन्ह्, प्रशस्ति- पत्र व मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि आप अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए निरंतर समाज को गौरवान्ति करते रहें और विश्व पटल पर अपने ज्ञान से गांव व देश का नाम रोशन करते रहें। विशिष्ट अतिथि तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि आज के युवाओं को नई सोच नई तकनीक व नये सपनों के साथ नई ऊँचाइयों को छूने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कृषि में नवाचार करना चाहिए, क्योंकि जाट समाज का मुख्य कार्य प्राचीन काल से ही कृषि से जुड़ा है। प्रो. एच. आर. ईशराण ने कहा कि चयनित प्रतिभाओं को अपने माता-पिता का योगदान नहीं भूलना चाहिए। इसके साथ ही युवाओं को कठिन परिश्रम, लगन, मेहनत कर योग्यता अर्जित करने के टिप्स बताए। इसी प्रकार पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, धर्मेन्द्र बुडानियां व रक्षपाल सिहाग ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बी. के. चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में समाज को एकता व अखण्डता पर बने रहना चाहिए, ताकि समाज हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर सकें। संयोजक मण्डल के सोहनलाल फगेड़िया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जाट विकास संस्था की ओर से आगंतुक अतिथियों का मार्ल्यापण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। समारोह में आदूराम न्यौल, हरफूलसिंह भाम्बू, ईष्वरसिंह लाम्बा, मुकंदाराम नेहरा, भंवरलाल कस्वां ने भी प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर किशनाराम बाबल, सांवरमल बुडानियां, विजयपाल लाम्बा, प्रदीप फगेड़िया, रघुवीर सहारण, विजयपाल धुवां, रमेश पूनियां, रणवीर सिंह कस्वां, रणवीर सिंह मुनड़िया, राजेन्द्र सुण्डा, भागीरथ पूनियां, भंवर सिंह महला, लक्षमण सिंह चौधरी, नरेन्द्र खीचड़, हवासिंह सहारण, हरफूल सिंह बेरवाल सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे। वीर तेजा प्रबंध समिति चूरू के अध्यक्ष हेमराज फगेड़िया, सचिव यशपाल रणवां, रामकुमार खीचड़, रजत सिहाग, साहिल, योगेश, कुनाल, रवि व अमन ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन बेगराज कस्वां ने किया।