विश्व मधुमेह दिवस एवं स्व. श्री नानक चन्द मित्तल की 14 वीं पुण्यतिथि पर मित्तल हॉस्पिटल परिसर में लगेगा नि:शुल्क मधुमेह जाँच शिविर

विश्व मधुमेह दिवस एवं स्व. श्री नानक चन्द मित्तल की 14 वीं पुण्यतिथि पर मित्तल हॉस्पिटल परिसर में लगेगा नि:शुल्क मधुमेह जाँच शिविर

अलवर। विश्व मधुमेह दिवस एवं स्व. श्री नानक चन्द मित्तल की 14 वीं पुण्यतिथि पर आर.डी.एन.सी.मित्तल फाउंडेशन एवं मित्तल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 'स्वच्छ अलवर - स्वस्थ अलवरÓ के अन्तर्गत मित्तल हॉस्पिटल परिसर में नि:शुल्क मधुमेह जाँच शिविर तथा ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के नि:शुल्क परामर्श का आयोजन गुरुवार 14 नव बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
शिविर संयोजक डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटर गिरीश गुप्ता ने बताया कि मित्तल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी, रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन एवं समाजसेवक डॉ एस. सी. मित्तल  पिताजी स्व. श्री नानक चन्द मित्तल का स्वर्गवास 14 नव बर 2010 को मधुमेह रोग से ही हुआ था, तभी से मधुमेह रोग से पीडि़त रोगियों के लिए हर माह की 14 तारीख को नि:शुल्क मधुमेह जाँच मित्तल हॉस्पिटल में की जाती है। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क मधुमेह जाँच शिविर तथा ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के नि:शुल्क परामर्श रखने के पीछे उद्देश्य यह है कि ऐसे लोग जो अपना इलाज आर्थिक समस्या के चलते नहीं करवा सकते उन लोगो की सहायतार्थ यह शिविर लगाया जा रहा है मित्तल हॉस्पिटल की तरफ से सीनियर फिजिशियन डॉ.एस.सी.मित्तल अपनी नि:शुल्क सेवाएँ देंगे।
गिरीश गुप्ता ने बताया कि ये सब बीमारियाँ धीरे-धीरे शरीर में पैदा होती जाती है जिसकी जानकारी इन लोगो को नहीं हो पाती तथा समय पर इलाज नहीं ले पाते कई बार तो ये बहुत ही भयानक बिमारी के रूप में पता चलती है अत: 'स्वच्छ अलवर-स्वस्थ अलवरÓ अभियान के तहत विश्व मधुमेह दिवस एवं स्व. श्री नानक चन्द मित्तल की 14 वीं पुण्यतिथि पर मित्तल हॉस्पिटल परिसर में नि:शुल्क मधुमेह जाँच शिविर लगाया जा रहा है।